Aadhar Card se Loan : पहले पर्सनल लोन लेने में बहोत झंझट होता था जैसे Address और Identity Proof दिखाना। परन्तु अब एक आधार कार्ड से भी आप पर्सनल लोन ले सकते है। पर्सनल लोन लेने की लिए आप के पास आधार कार्ड और आप भारत के निवासी होने चाहिए। तभी आप को लोन मिलेगा।
वित्त सम्बन्धी समस्या आने पर आप आधार कार्ड से 10000 से 2.5 लाख तक का लोन ले सकते है। आधार कार्ड से लोन कैसे ले इस की हम आप को पूरी जानकारी देंगे। Aadhar Card se Loan लेने के लिए आप को कुछ Document की आवश्यकता होगी। सभी Document की पूर्ति के बाद ही आप पर्सनल लोन ले सकते है।
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Placement Mitra) सर्च करे और हमारे चैनल Placement Mitra को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
बैंक जो आपको देंगे Aadhar Card se Loan
भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि बहुत से बैंक है जो Aadhar card पर Loan देते है। आधार कार्ड लोन लेने के लिए आप का इन बैंको में से एक बैंक में खाता होना जरूरी है। तभी आप को लोन मिलेगा। आधार कार्ड से लोन लेने की लिए आप का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
लोन लेने के लिए आप Online आवेदन कर सकते है। आपका जिस Bank में अकाउंट है उस Bank की वेबसाइट पर जाए। मांगी गई सभी जानकारी को भर दे। 5 मिनट में ही आप का लोन स्वीकार कर लिया जायेगा। अगर आप का लोन स्वीकार हो जाता है तो आपके खाते में पैसे क्रेडिट हो जाते है।
इन App से भी ले सकते है आप Aadhar Card se Loan
अगर आप कम समय में आधार कार्ड से कम समय में लोन लेना चाहते है तो आप इन App से Loan ले सकते है
- SmartCoin App
- Money View App
- Kredit Bee App
- Navi App
- Smart Coin App
- Ocash App
- Mpokket
ब्याज की दर कितनी होगी
आज के तकनिकी युग में आप घर बैठे Aadhar Card se Loan ले सकते है। जी हाँ ,10000 से 2.5 लाख तक का लोन आप अपने आधार कार्ड से ले सकते है। अगर आप सरकारी बैंको से आधार कार्ड पर लोन लेते है तो आप को आपके ऋण पर 8.35% का ब्याज देना होगा।
Aadhar Card Se Loan लेने के लिए Eligibility
- लोन के लिए लोन धारक व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- Aadhar card से लोन लेने वाला भारत का निवासी होना चाहिए।
- कोई भी Bank से लिया गया लोन बकाया न हो।
- लोन लेने के लिए अपने बैंक खाते की सभी जानकारी देनी होगी।
- महीने की आय 15000 से कम न हो।
Aadhar Card Se Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- लोन लेने वाले का Phone Number
- लोन लेने वाले का आधार कार्ड
- पैन कार्ड लोन लेने वाले का
- एक पास पोर्ट फोटो
- बैंक अकाउंट
- पहचान पत्र
- Income Certificate
आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया
आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया के मुख्य बिंदु निचे दिए गए है , जिन्हे पढ़कर आप आधार कार्ड से लोन लेने में सक्षम हो जाएंगे
- सबसे पहले आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- फिर एक OTP आ जाएगा उसे दर्ज कर दे।
- इसके बाद पर्सनल लोन के विकल्प पर Clik करे।
- लोन लेने के लिए लोन राशि और सभी जानकारी भरे।
- फिर आप से पैन कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी उसे भी भरे।
- आपका लोन स्वीकार होते ही आपके खाते में पैसे आ जाएगे।
दोस्तों हम आशा करते है की इस Article की मदद से अब आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा की आप कितनी आसानी से आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते है।